Momos Recipe: आजकल लोग चाइनीस स्ट्रीट फूड खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कुछ लोगों को शाम होते ही स्ट्रीट फूड खाने की क्रेविंग होती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो घर से बाहर जाने में थोड़ी आलस करते हैं|
ऐसे में अधिकतर लोग स्ट्रीट फूड को घर पर बनाने की कोशिश करते हैं. अगर आप भी मोमोज खाने की शौकीन हैं, तो इस आसान रेसिपी को फॉलो कर घर पर टेस्टी मोमोज बना सकते हैं. इसे बनाने का तरीका बहुत आसान है. आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में|
मोमोज बनाने के लिए सामग्री:
बाजार जैसे टेस्टी मोमोज बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री लेनी होगी. जैसे एक कप मैदा, एक कप कद्दूकस की हुई पत्ता गोभी, एक कप कद्दूकस गाजर, एक कप बारीक कटी शिमला मिर्च और प्याज, एक चम्मच काली मिर्च पाउडर, अदरक का पेस्ट और दो चम्मच तेल इसी के साथ स्वादानुसार नमक. इन सब चीजों का इस्तेमाल कर आप घर पर वेज मोमोज तैयार कर सकते हैं|
वेज मोमोज बनाने का तरीका
वेज मोमोज बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में मैदा डालना होगा. इसमें नमक और एक चम्मच तेल डालकर इसे अच्छी तरह पानी की मदद से गूंथ लें. अब आटे को थोड़ा नरम होने के लिए 10 मिनट तक कपड़े में लपेट कर रख दें|
जब तक आटा 10 मिनट तक रखा रहे, तब आप दूसरी तरफ एक पैन में एक चम्मच तेल डालकर उसमें प्याज डाल दें, जब प्याज हल्के सुनहरे हो जाए, तो इसमें सारी काटी हुई और कद्दूकस की हुई सब्जियां, अदरक का पेस्ट, काली मिर्च पाउडर, नमक सब मिलाकर अच्छा तड़का लगा लें|
फिर थोड़ी देर इसे ढककर पका लें, 5 से 8 मिनट के बात इस स्टफ को एक प्लेट में निकाल कर कुछ देर के लिए ठंडा होने दें. अब मैदे के आटे से लोई बनाकर पुरी के आकार में बेल लें और इस पर स्टफिंग के लिए थोड़ा मिश्रण डाल दें अब इसे मोदक की तरह फोल्ड कर पैक कर दें|
इसके बाद स्टीम करने के लिए आप इडली स्टैंड की मदद ले सकते हैं. इसमें आपको मोमोज स्टीम करने के लिए 10 से 12 मिनट के लिए ढककर रख देना होगा. इसके बाद मोमोज को चिमटे की मदद से एक प्लेट में निकाल ले और लाल मिर्च चटनी या मेयोनेज़ के साथ सर्व करें|
इस रेसिपी को फॉलो कर आप घर पर ही बाजार जैसे टेस्टी मोमोज बना सकते हैं. यही नहीं अगर आपके घर पर कोई मेहमान आते हैं, तो आप उन्हें यह मोमोज बनाकर खिला सकते हैं|
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




