दंतेवाडा। दंतेवाड़ा स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटियां खोलने पर इस बार बड़ी राशि सामने आई है। मंदिर परिसर में रखी गई कुल 9 दान पेटियां निर्धारित प्रक्रिया के तहत खोली गईं, जिनसे 19 लाख 44 हजार 483 रुपए नकद दान के रूप में निकले। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक पिछली बार दान पेटियां जुलाई 2025 में खोली गई थीं। करीब 6 महीने बाद दोबारा पेटी खोली गई है, इसलिए इस बार दान की राशि ज्यादा रही।
दान पेटी से सिर्फ नकदी ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में भक्तों के पत्र और मन्नतें भी मिली हैं। खास बात यह रही कि एक सरकारी नौकरी करने वाले भक्त ने देवी मां के नाम पत्र लिखकर अनोखी अर्जी लगाई है। उसने लिखा है कि ऑफिस से छुट्टियां नहीं मिल रही हैं, जिससे वह परेशान है। इसलिए उसने देवी मां से छुट्टी दिलाने की प्रार्थना पत्र के जरिए की है। इसके अलावा कई पत्रों में स्वास्थ्य लाभ, रोजगार, पारिवारिक सुख-शांति, परीक्षा में सफलता और अन्य मनोकामनाओं की कामना की गई है।
दान पेटियों को प्रशासनिक अधिकारियों, मंदिर समिति के सदस्यों और कर्मचारियों की मौजूदगी में खोला गया। नकद राशि के साथ-साथ सोने-चांदी के आभूषण भी मिले हैं, जिनमें हार, अंगूठी, चेन, पायल, सिक्के सहित अन्य चढ़ावे शामिल हैं। इन आभूषणों का वजन और मूल्यांकन अलग से किया जाएगा।
मंदिर समिति ने बताया कि दान की राशि का उपयोग मंदिर विकास कार्य, व्यवस्थाओं के सुधार और धार्मिक गतिविधियों में किया जाएगा। दान की राशि को बैंक में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2025 में दान पेटी खुलने पर 11 लाख 18 हजार रुपए नकद निकले थे।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026निजी अस्पतालों में आज आयुष्मान से इलाज बंद, 1500 करोड़ बकाया को लेकर विरोध
छत्तीसगढ़January 30, 2026धान खरीदी पर सियासत तेज .. CM साय का कांग्रेस पर तंज—‘मुद्दाविहीन है इसलिए आंदोलन’
छत्तीसगढ़January 30, 2026देशभर के 800 स्कूलों की प्रतियोगिता में सुदूर अंचल के स्कूल ने मारी बाजी
छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई




