कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारी से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। हालांकि, घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, सुबह ग्रामीणों ने नंदकुमार पटेल का रक्तरंजित शव उसके घर से कुछ दूरी पर जयशंकर के घर के बाड़ी के पास आंगन में पड़ा देखा। शव के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे। इसकी सूचना तत्काल करतला पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू की।
हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया। जांच के दौरान डॉग स्क्वायड के श्वान ‘बाघा’ ने अहम भूमिका निभाई। शव से गंध सूंघने के बाद वह सीधे पड़ोस में रहने वाले जयशंकर के घर पहुंचा, जिससे पुलिस का संदेह और गहरा गया। इसके बाद पुलिस ने जयशंकर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक नंदकुमार पटेल का आरोपी जयशंकर के घर आना-जाना था। बताया जा रहा है कि वह जयशंकर की पत्नी के साथ अक्सर हंसी-मजाक और छींटाकशी करता था। जब जयशंकर घर लौटा, तो उसने नंदकुमार को अपनी पत्नी से बातचीत और मस्ती करते हुए रंगे हाथों देख लिया। यह बात उसे नागवार गुजरी और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि गुस्से में जयशंकर नंदकुमार को घर से लगे बाड़ी की ओर ले गया, जहां उसने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर चोटों के चलते नंदकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक नंदकुमार पटेल विवाहित था और उसके बच्चे भी हैं। वहीं आरोपी जयशंकर भी शादीशुदा है और उसके भी बच्चे हैं। इस घटना ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
इस मामले में कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विधिवत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार की जब्ती और अन्य पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की विवेचना जारी है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई
छत्तीसगढ़January 30, 2026मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खुली: 19.44 लाख नकद निकले, एक भक्त ने छुट्टी के लिए लगाई अर्जी
छत्तीसगढ़January 30, 2026कोरबा में ब्रिज के बाद रेलवे पटरी चोरी: कुसमुंडा-जटगा के बीच 2 करोड़ का लोहा गायब
छत्तीसगढ़January 30, 2026अज्ञात वाहन ने 3 युवकों को कुचला, मौके पर मौत: शादी के लिए लड़की देखने गए थे, लौटते वक्त NH-130 पर हादसा




