देवास : मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जिले के तेंदुखेड़ा के वार्ड-1 में एक घर में तीन शव फंदे से लटकते मिले। घटना में इलाके से दहशत और सनसनी का माहौल है। मृतकों में 18 माह की मासूम बच्ची समेत पति-पत्नी शामिल हैं। तेंदुखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
परिजनों से मामले में जानकारी मिली वे झकझोर देने वाली थी। बताया जा रहा है कि गरीबी के चलते परिवार ने ये खौफनाक कदम उठाया है। पुलिस के अनुसार, मृतक मनीष केवट के परिवार में पत्नी दशोदा उर्फ माही थे उनकी 18 माह की बेटी आरोही थी। परिवार के हालात बेहद नाजुक थे। मनीष मजदूरी करके जीवन यापन करता था। गुरुवार को बेटी के मुंडन संस्कार के लिए मनीष परिवार समेत बांदकपुर स्थित जागेश्वरधाम जाना चाहता था और घर में कार्यक्रम भी रखना था। लेकिन पैसों का इंतजाम नहीं हो सका। उन्होंने रिश्तेदारों और जानपहचान वालों से भी पैसों की मांग की लेकिन कहीं से भी व्यवस्था नहीं हो सकी। हालांकि सबको मुंडन कार्यक्रम का न्योता दिया जा चुका था। इस बात से मनीष टूट गया और उसने परिवार समेत मौत को गले लगा लिया।
थाना प्रभारी श्रीकांत बागरी के मुताबिक, मौके पर सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक थी। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 30, 2026BREAKING : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 23 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी 15 बैठकें
छत्तीसगढ़January 30, 2026CG TRANSFER : राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के अधिकारियों का प्रमोशन, नई पदस्थापना भी मिली, देखें पूरी लिस्ट
Breaking NewsJanuary 30, 2026“संघर्ष से सफलता तक” – छत्तीसगढ़ में 18 लाख आवासों को मिली मंजूरी : डिप्टी सीएम विजय शर्मा
Breaking NewsJanuary 30, 2026BJP अल्पसंख्यक मोर्चा को नया नेतृत्व, 9 जिलों के अध्यक्ष घोषित,देखिए पूरी लिस्ट




