Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ को सड़क अवसंरचना के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य को एक और महत्वपूर्ण स्वीकृति प्रदान की है। केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में सड़कों के निर्माण और उन्नयन के लिए 664.67 करोड़ रुपये की लागत से परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने छत्तीसगढ़ को सड़क अवसंरचना के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण स्वीकृति प्रदान की है।
केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत मुंगेली, कांकेर,…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 1, 2026
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में बताया कि इन स्वीकृत परियोजनाओं के तहत कुल 173.70 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण एवं उन्नयन किया जाएगा। यह परियोजनाएं मुंगेली, कांकेर, सुकमा/दंतेवाड़ा और गरियाबंद जिलों में संचालित की जाएंगी। इन सड़कों के निर्माण से प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी, सुरक्षित परिवहन और सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा, जिससे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सड़क अवसंरचना किसी भी राज्य के विकास की रीढ़ होती है। नई सड़कों के निर्माण से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि व्यापार, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच भी आसान बनेगी। इससे क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। विशेष रूप से बस्तर संभाग के सुकमा और दंतेवाड़ा जैसे दुर्गम एवं आदिवासी बहुल क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी के सुदृढ़ होने से विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी। इन इलाकों में सड़क नेटवर्क मजबूत होने से प्रशासनिक पहुंच आसान होगी, सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी और आपातकालीन सेवाओं के संचालन में भी सुविधा मिलेगी। साथ ही पर्यटन की संभावनाओं को भी बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के समन्वित प्रयासों से राज्य प्रगति के पथ पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। राज्य सरकार का मानना है कि इन सड़क परियोजनाओं के पूरा होने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच दूरी कम होगी और पिछड़े इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी। इससे सामाजिक और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी तथा छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में यह परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। प्रदेशवासियों ने भी सड़क विकास की इस बड़ी स्वीकृति का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि तय समय सीमा में इन परियोजनाओं को पूरा कर आम जनता को इसका लाभ जल्द से जल्द मिलेगा।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




