धमतरी। एसपी के निर्देशन एवं डीएसपी.(ट्रैफिक) एवं ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शहर एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर संचालित यात्री बसों एवं अन्य सार्वजनिक वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी यात्री वाहनों में लगे सुरक्षा उपकरणों – प्राथमिक उपचार पेटी (First Aid Box), अग्निशमन यंत्र (Fire Extinguisher), तथा आपातकालीन द्वार (Emergency Exit) की स्थिति की जांच की गई।
विशेष रूप से बस संचालकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक बस में कम से कम दो अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखें। वाहन में ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, डीज़ल, पटाखे या एलपीजी सिलेंडर का परिवहन कदापि न करें। बसों में लगे आपातकालीन द्वार सदैव’ कार्यशील एवं खुली स्थिति में रखें तथा समय-समय पर उसकी जांच करते रहें। पैनिक बटन, सुरक्षा हथौड़ी एवं लोहे की रॉड जैसे उपकरण अवश्य रखें ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा हेतु शीशे या खिड़की तोड़ी जा सके।
यातायात पुलिस द्वारा चालकों एवं परिचालकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने, यातायात नियमों का सम्मान करने तथा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने हेतु जागरूक किया गया। अंत में यातायात पुलिस ने अपील की है कि – सभी वाहन चालक एवं बस संचालक अपने वाहनों में आवश्यक सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से रखें तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल डायल 100, 112 या 108 पर सूचना दें।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



