Modak Recipe: बप्पा के भक्त इस दिन का पूरे साल बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. हिंदू धर्म में इस त्योहार का खास महत्व है. गणपति को सजा कर अपने घर लाया जाता है और 10 दिन के बाद उन्हें विदा किया जाता है. इस खास मौके पर बप्पा का फेवरेट प्रसाद मोदक भी बनाया जाता है. चलिए जानते हैं मोदक बनाने की आसान रेसिपी|
मोदक बनाने के लिए सबसे जरूरी है चावल का आटा और मावा. साथ ही आपको चाहिए इलाचयी पाउडर, केसर, पानी, नारियल , गुड़ और ड्राई फ्रूट्स. आप अपनी पसंद के हिसाब से फ्लेवर चेंज कर सकती हैं|
मोदक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पानी उबालें और उसमें घी और चावल का आटा मिलाएं. इसे करीब आपको 10 मिनट तक अच्छे से पकाना है. जब तक ये मिक्सचर गाढ़ा न हो जाए|
वहीं, दूसरी तरफ एक पैन लें और उसमें घी डालें. घी गर्म होने के बाद उसमें मावा, नारियल और गुड़ को डालकर मिक्स करें. इसके बाद इसमें इलायची पाउडर और बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डाल कर अच्छे से भूनें |
अब आपने जो चावल के आटे का बैटर तैयार किया था उसे निकाल लें और ठंडा होने पर उसमें नारियल और मावे की फिलिंग भरकर मोदक की शेप दें. इसे आप अपने हाथ से भी दे सकते हैं. नहीं तो बाजार में इसके लिए सांचे भी आते हैं. ध्यान रहे, हाथों में घी लगाकर ही मोदक को शेप दें नहीं तो ये चिपक जाएंगे|
अब एक बर्तन में पानी रखें और उसमें मोदक को स्टीम करने के लिए छोड़ दें. 10 मिनट में मोदक अच्छे से स्टीम हो जाएं तब इन्हें एक प्लेट में निकालें और इस पर पिस्ता गार्निश करें. आप चाहें तो अपनी पसंद का कोई भी ड्राई फ्रूट लगा सकते हैं|
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



