Cucumber Cheela : यह ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी है बल्कि इसे डाइट में शामिल करने से व्यक्ति को वेट लॉस और बॉडी को हाइड्रेट रखने जैसे कई फायदे भी मिलते हैं। इसकी एक और खासियत यह भी है कि यह मिनटों में बनकर तैयार भी हो जाता है। अब हम जानेंगे कि इसे किस विधि से आसानी से बनाया जा सकता है।
सामग्री (Ingredients)
4 खीरे
आधा कप सूजी
2 हरी मिर्च
2 चम्मच नारियल पाउडर
1 चम्मच गरम मसाला
आधा चम्मच अमचूर पाउडर
स्वादानुसार नमक
मक्खन
विधि (Recipe)
– सबसे पहले खीरा को धोएं। धोने के बाद उसे छील लें। अब खीरा को एक बड़े बर्तन में लेकर कद्दूकस कर लें।
– कद्दूकस किए हुए खीरा में आधा कप सूजी, 2 बारीक कटी हरी मिर्च, 2 चम्मच कोकोनट पाउडर और बारीक कटा धनिया मिलाएं।
– अब इसमें 1 चम्मच गरम मसाला, आधा चम्मच अमचूर पाउडर, स्वादानुसार नमक और जरा सा पानी डालें।
– सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह मिलाएं। आपका चीला बैटर तैयार है। अब गैस ऑन करें और उस पर पैन रखें।
– जब पैन गरम हो जाए तब उसमें बटर डालकर चारों तरफ फैलाएं। अब एक बड़े चम्मच से बैटर लें और पैन पर दलजार गोलाई में फैलाएं।
– अब चीला के ऊपर से चीज और बटर डालें। फिर दोनों तरफ से चीला को अच्छी तरह सेंक लें। गरमागरम चीला तैयार है। इसे चटनी के साथ खाएं।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



