नई दिल्ली। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को हुए हमले को लेकर सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला बीजेपी के गुंडों ने किया है। सभी ने वीडियो देखा और इतने बड़े पत्थर से हमला किया गया कि अगर किसी को लग जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। कौन थे ये लोग, जिन्होंने केजरीवाल जी पर हमला किया। मारपीट के वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम है शैंकी है जो बीजेपी का उपाध्यक्ष हैं। प्रवेश वर्मा के पोस्टर अपने एरिया में लगाता हैं और अक्सर प्रवेश वर्मा के साथ नजर आता है। उन्होंने आगे कहा कि अब कौन है ये राहुल उर्फ शैंकी। ये एक हार्डकोर क्रिमिनल बैकग्राउंड का व्यक्ति है। शैंकी पर लूट के प्रयास के आरोप हैं। आर्म्स एक्ट के केस हैं। छतरपुर थाने में एफआईआर है। अभी भी इस पर डकैती का केस चल रहा है। अगला केस पहाड़गंज थाने में डकैती का दर्ज है। चोरी के दौरान हमला करने और किसी को मारने का केस भी शैंकी पर दर्ज है। इससे साफ है कि अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए गुंडों को मारने के लिए भेजा गया। ऐसे गुंडों को भेजा गया, जिन पर पहले ही डकैती और डकैती के दौरान मर्डर के केस चल रहे हैं।
आतिशी ने कहा कि इस हमलें में अन्य लोग शामिल हैं, उनका नाम है रोहित त्यागी। इसके फेसबुक पेज पर प्रवेश वर्मा के साथ फोटो है। वह प्रवेश वर्मा के चुनाव प्रचार में लगातार शामिल है। ये भी हार्डकोर क्रिमिनल हैं। इनपर तीन सीरियस मुकदमें चल रहे हैं जिसमें मर्डर करने का आरोप शामिल है। वहीं एक अन्य आरोपी के बार में बताते हुए आतिशी ने कहा कि तीसरे व्यक्ति का नाम सुमित है, जिसपर चोरी, डकैती, मर्डर करने के प्रयास के केस अगल-अलग थानों में दर्ज हैं। ये सारे मुकदमे दिखाते हैं कि बीजेपी के जिन गुंडों ने केजरीवाल पर हमला किया ये बीजेपी के सधे हुए गुंडे हैं। अगर ऐसे लोगों को केजरीवाल पर हमला करने के लिए भेजा गया तो ये बिल्कुल साफ है कि बीजेपी अपनी हार की बैखलाहट से केजरीवाल पर हमला करवा रही है। वोट काटने से काम नहीं चला, फर्जी वोट जोड़ने से काम नहीं चला, तो अब वह केजरीवाल पर जानलेवा हमला करना चाहते हैं। यह सब दिल्ली की जनता देख रही है इसका जवाब विधानसभा चुनाव में देगी।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
