बिहार की राजनीति में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं ऐसे में जैसे-जैसे सियासी पारा ऊपर की ओर बढ़ रहा है नेता भी अपना आपा खोते दिख रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा से आया है जहां राजद से खुद को भावी प्रत्याशी बताने वाला कुमार गौरव अपने ही दल और दल के नेता तेजस्वी यादव को गाली देते दिख रहा है वायरल ऑडियो में साफ-साफ यह सुनाई दे रहा है कि वह तेजस्वी यादव को गंदी-गंदी गालियां अभद्र भाषा का प्रयोग करता दिख रहा है वहीं दूसरी ओर टिकट न मिलने पर राजद को हराने की बात कह रहा है ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पार्टी के अंदर ही पनप रहे ऐसे जहरीले सांपों से कैसे लड़ पाएगी पार्टी | इस पूरे मामले पर जब हमने कुमार गौरव से जानने का प्रयास किया तो कतराते नजर आए कुमार गौरव, इधर-उधर की बातें कर काट दिया फोन | इस पूरी खबर पर विस्तार से चर्चा करेंगे दोपहर 12:00 बजे, जनता के सामने होगा कुमार गौरव के अभद्र भाषा का पूरा ऑडियो वायरल
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



