रायपुर। राजधानी में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद नशे के खिलाफ सख्ती शुरू हो गई है। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के सातवें दिन पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला ने न्यायिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए गोगो स्मोकिंग कोन, रोलिंग पेपर, प्री-रोल्ड पेपर और परफेक्ट रोल जैसे उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया। आदेश के बाद पान दुकानों, किराना स्टोर्स और चाय ठेलों से ये सामान गायब हो गया।
हालांकि, भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि प्रतिबंधित सामान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य वेबसाइट्स पर गोगो स्मोकिंग कोन, ग्राइंडर बॉक्स, अलग-अलग ब्रांड के रोलिंग पेपर, प्री-रोल्ड पेपर और हुक्का पॉट बॉन्ग जैसे उत्पाद रायपुर में डिलीवरी के साथ मिल रहे हैं। रायपुर का पिनकोड डालते ही ऑर्डर कन्फर्म हो रहा है और 2 से 5 दिन में डिलीवरी का वादा भी दिख रहा है।
पुलिस कमिश्नर के आदेश में बिक्री, भंडारण और उपयोग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं। उरला, खमतराई जैसे इलाकों में जब्ती भी हुई, लेकिन ऑनलाइन बिक्री पर निगरानी कमजोर दिख रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि ऑनलाइन गोगो या नशे का सामान मंगवाने वालों की जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 31, 2026दिल्ली धमाके की जांच में बड़ा खुलासा: आतंकियों के निशाने पर थी वैश्विक कॉफी चेन, रची थी बड़ी साजिश, आरोपियों ने पूछताछ में उगला सच
छत्तीसगढ़January 31, 2026सेना में भर्ती होने युवतियों में उत्साह, महिला सेना पुलिस भर्ती रैली 23 फरवरी को
छत्तीसगढ़January 31, 2026जी रामजी योजना से ग्रामीणों को देंगे रोजगार और बनाएंगे स्वावलम्बी – शिवराज सिंह चौहान
छत्तीसगढ़January 31, 2026पुलिस कमिश्नर के प्रतिबंध से ई-कॉमर्स बाहर: बाजार में रोक, ऑनलाइन मिल रहा सूखे नशे का ‘गोगो’



