दक्षिण क्षेत्र में डीआरजी का ऑपरेशन जारी, इलाके में सघन सर्चिंग
बीजापुर।बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल, एक 9MM पिस्टल सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद भी सुरक्षाबलों के हाथ लगे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि आसपास के इलाके में सघन सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। दक्षिण बस्तर क्षेत्र में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान सुबह करीब 7 बजे से डीआरजी और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग और मुठभेड़ जारी है।
सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ स्थल से अब तक दो माओवादियों के शव बरामद होने की पुष्टि हुई है। वहीं, हथियारों की बरामदगी से संकेत मिल रहे हैं कि मौके पर भारी संख्या में नक्सली मौजूद थे, जिनका सामना सुरक्षाबलों ने किया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, अभियान में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा सकती। ऐसा जवानों की सुरक्षा और ऑपरेशन की सफलता को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
फिलहाल, इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर आसपास के जंगलों और संभावित ठिकानों में लगातार तलाशी ली जा रही है। सर्चिंग पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट अलग से जारी की जाएगी।
Author Profile
Latest entries
धर्मJanuary 30, 2026Aaj Ka Panchang 30 January 2026: शुक्र प्रदोष व्रत, शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजा का शुभ संयोग
Breaking NewsJanuary 30, 2026Aaj ka Rashifal: सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 30 जनवरी 2026 का दिन? पढ़ें आज का राशिफल
छत्तीसगढ़January 29, 2026बीजापुर मुठभेड़: 2 माओवादियों के शव बरामद, AK-47 और 9MM पिस्टल समेत हथियार मिले
छत्तीसगढ़January 29, 2026छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रमुख आरोपी सौम्या चौरसिया, रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य आरोपियों को रेगुलर जमानत दे दी



