कांकेर। जिले के पखांजूर क्षेत्र से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म करने वाले 52 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने न सिर्फ लड़की के साथ हैवानियत की, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।हाने घर में घुसकर नाबालिग को अपने हवस का शिकार बनाया था और घटना को अंजाम देकर वो फरार हो गया था। यह मामला पखांजूर थाना क्षेत्र की है।
जिले की पखांजूर पुलिस को दुष्कर्म के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 52 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कि लंबे समय से फरार चल रहा था। साथ ही पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। आरोपी ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया उसे जानकर हर कोई हैरान है।
दरअसल, यशवंत नगर गांव में रहनी वाली नाबालिग ने 17 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह सुबह 10 से 11 बजे के आसपास घर में अकेली थी, तभी पीवी 59 गांव में रहने वाला आरोपी विकास बाईन (52) उसके घर पहुंचा और पानी मांगा। नाबालिग जैसे ही पानी लेकर बाहर आई वैसी ही आरोपी उसे खींचकर कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म के बाद आरोपी ने नाबालिग को ये बात किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। घटना के बाद जब नाबालिग के परिजन घर पहुंचे, तो उसने इसकी जानकारी दी। इसके बाद इसकी शिकायत थाने में की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास बाईन (52) को 26 जनवरी को यशवंत नगर गांव में घेराबंदी कर दबोच लिया, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई
छत्तीसगढ़January 30, 2026मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खुली: 19.44 लाख नकद निकले, एक भक्त ने छुट्टी के लिए लगाई अर्जी
छत्तीसगढ़January 30, 2026कोरबा में ब्रिज के बाद रेलवे पटरी चोरी: कुसमुंडा-जटगा के बीच 2 करोड़ का लोहा गायब
छत्तीसगढ़January 30, 2026अज्ञात वाहन ने 3 युवकों को कुचला, मौके पर मौत: शादी के लिए लड़की देखने गए थे, लौटते वक्त NH-130 पर हादसा




