डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। बुधवार (14 जनवरी) को मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला दावा सामने आया, जिसमें बताया गया कि एक फैन विराट कोहली (Virat Kohli) को 15 लाख रुपये की कीमत वाला iPhone का कवर गिफ्ट करना चाहता है।
सोशल मीडिया पर दावे के साथ एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि फैन ने मोबाइल पर एक कवर लगा रखा है। कवर पर विराट कोहली की तस्वीर नजर आ रही है। तस्वीर के नीचे ‘विराट कोहली’ लिखा हुआ है।
iPhone का सबसे महंगा मॉडल 2 लाख 30 हजार का
गौर करने वाली बात यह है कि मौजूदा वक्त में iPhone का सबसे महंगा मॉडल करीब 2 लाख 30 हजार रुपये का है। यह iPhone का 17 Pro max 2TB वाला वेरिएंट है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सबसे महंगा मोबाइल ही 2 लाख 30 हजार का है, तो फैन के मोबाइल की कीमत 15 लाख कैसे है?
हालांकि इस बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि कैसे फैन के iPhone की कीमत 15 लाख तक पहुंची। ये हो सकता है कि उसके मोबाइल में गोल्ड या डायमंड का इस्तेमाल हो सकता है।
पिछले मैच में शतक से चूके थे विराट (Virat Kohli)
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे 11 जनवरी को खेला गया था। इस मैच में किंग कोहली अपने शतक से चूक गए थे। वह 91 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 93 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में फैंस अब दूसरे वनडे में कोहली से शतक की उम्मीद करेंगे।
दूसरे वनडे में टीम इंडिया पहले बैटिंग पर (Virat Kohli)
गौरतलब है कि राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज करने का फैसला किया है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई
छत्तीसगढ़January 30, 2026मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी खुली: 19.44 लाख नकद निकले, एक भक्त ने छुट्टी के लिए लगाई अर्जी
छत्तीसगढ़January 30, 2026कोरबा में ब्रिज के बाद रेलवे पटरी चोरी: कुसमुंडा-जटगा के बीच 2 करोड़ का लोहा गायब
छत्तीसगढ़January 30, 2026अज्ञात वाहन ने 3 युवकों को कुचला, मौके पर मौत: शादी के लिए लड़की देखने गए थे, लौटते वक्त NH-130 पर हादसा




