रायपुर। स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में अब पढ़ाई करने वाले भावी इंजीनियर भगवद् गीता का अध्ययन भी करेंगे। तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को आध्यात्म से जोड़ने के उद्देश्य से सीएसवीटीयू ने इस्कॉन मंदिर के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत अब छत्तीसगढ़ के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र भगवद् गीता को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर सकेंगे। यह एमओयू युवा दिवस के अवसर पर भिलाई के कला मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री खुशवंत साहेब की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण अरोरा और इस्कॉन मंदिर के रघुवर दास के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।इस अवसर पर मंत्री खुशवंत साहिब ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ उन्हें आध्यात्म के माध्यम से अपनी परंपरा और संस्कारों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के कई आईआईटी में पहले से ही भगवद् गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है और अब छत्तीसगढ़ के तकनीकी विश्वविद्यालय तथा उनसे संबद्ध कॉलेजों में भी इसकी पढ़ाई कराई जाएगी।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 30, 2026रियल इस्पात एंड एनर्जी प्लांट को नियमों के उल्लंघन पर नोटिस जारी, एक सप्ताह में देना होग़ा जवाब
Breaking NewsJanuary 30, 2026केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान कल रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर, किसानों से करेंगे सीधा संवाद
छत्तीसगढ़January 30, 2026नियद नेल्लानार योजना से बस्तर के 400 से अधिक गांव हुए आबाद : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़January 30, 2026स्पेशल स्टोरी : धमतरी, बालोद, महासमुंद और गरियाबंद जिलों में शुरू हुई मखाना विकास योजना, 178 लाख की राशि स्वीकृत




