Sikh Festivals 2026 Calendar: सिख धर्म दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा धर्म है, जिसकी नींव एकता, भाईचारे और “एक ओंकार” की मान्यता पर आधारित है। लंबे समय तक सिख गुरुपर्व और धार्मिक त्योहार विक्रम संवत (विक्रमी कैलेंडर) के अनुसार मनाए जाते रहे, जिससे हर साल तिथियां बदलती रहती थीं और भ्रम की स्थिति बनी रहती थी। इस समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2003 में नानकशाही कैलेंडर को औपचारिक रूप से अपनाया गया, जिसके बाद गुरु नानक जयंती सहित अधिकतर गुरुपर्व तय और स्थिर तारीखों पर मनाए जाने लगे। इससे देश-विदेश में सिख समुदाय के धार्मिक आयोजनों में एकरूपता और स्थिरता आई। हालांकि, दिवाली और होला मोहल्ला जैसे कुछ पर्व आज भी विक्रमी कैलेंडर के अनुसार मनाए जाते हैं, क्योंकि उनका संबंध हिंदू परंपराओं से भी जुड़ा है। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2026 में सिख धर्म के प्रमुख त्योहार और गुरुपर्व किस-किस तारीख को मनाए जाएंगे।
जनवरी 2026
13 जनवरी (मंगलवार): लोहड़ी
31 जनवरी (शनिवार): गुरु हर राय जयंती
मार्च 2026
4 मार्च (बुधवार): होला मोहल्ला आरंभ
6 मार्च (शुक्रवार): होला मोहल्ला समापन
17 मार्च (मंगलवार): गुरु हर राय गुरुगद्दी
19 मार्च (गुरुवार): गुरु अमर दास गुरुगद्दी
22 मार्च (रविवार): गुरु अंगद देव ज्योति जोत
23 मार्च (सोमवार): गुरु हरगोबिंद सिंह ज्योति जोत
अप्रैल 2026
1 अप्रैल (बुधवार): गुरु हरकृष्ण सिंह ज्योति जोत
1 अप्रैल (बुधवार): गुरु तेग बहादुर गुरुगद्दी
7 अप्रैल (मंगलवार): गुरु तेग बहादुर जयंती
9 अप्रैल (गुरुवार): गुरु अर्जन देव जयंती
14 अप्रैल (मंगलवार): बैसाखी
18 अप्रैल (शनिवार): गुरु अंगद देव जयंती
30 अप्रैल (गुरुवार): गुरु अमर दास जयंती
मई 2026
10 मई (रविवार): गुरु हरगोबिंद सिंह गुरुगद्दी
जून 2026
18 जून (गुरुवार): गुरु अर्जन देव ज्योति जोत
30 जून (मंगलवार): गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती
अगस्त 2026
7 अगस्त (शुक्रवार): गुरु हरकृष्ण सिंह जयंती
सितंबर 2026
12 सितंबर (शनिवार): गुरु ग्रंथ साहिब जयंती
13 सितंबर (रविवार): गुरु अर्जन देव गुरुगद्दी
14 सितंबर (सोमवार): गुरु राम दास ज्योति जोत
24 सितंबर (गुरुवार): गुरु राम दास गुरुगद्दी
26 सितंबर (शनिवार): गुरु अमर दास ज्योति जोत
अक्टूबर 2026
1 अक्टूबर (गुरुवार): गुरु अंगद देव गुरुगद्दी
5 अक्टूबर (सोमवार): गुरु नानक देव ज्योति जोत
27 अक्टूबर (मंगलवार): गुरु राम दास जयंती
नवंबर 2026
3 नवंबर (मंगलवार): गुरु हरकृष्ण सिंह गुरुगद्दी
3 नवंबर (मंगलवार): गुरु हर राय ज्योति जोत
11 नवंबर (बुधवार): गुरु ग्रंथ साहिब गुरुगद्दी
14 नवंबर (शनिवार): गुरु गोबिंद सिंह ज्योति जोत
24 नवंबर (मंगलवार): गुरु नानक देव जयंती
दिसंबर 2026
12 दिसंबर (शनिवार): गुरु गोबिंद सिंह गुरुगद्दी
14 दिसंबर (सोमवार): गुरु तेग बहादुर ज्योति जोत
यह कैलेंडर सिख समुदाय के लिए पूरे साल के धार्मिक आयोजनों की अग्रिम योजना बनाने में मददगार साबित होगा और गुरुपर्वों को एक साथ, एक ही तारीख पर मनाने की परंपरा को मजबूत करेगा।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 30, 2026CG : महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त जारी, 68 लाख महिलाओं को 641 करोड़, सीएम साय बोले—महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम
Breaking NewsJanuary 30, 2026सिरपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देंगे लगभग 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात….
छत्तीसगढ़January 30, 2026श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं को मिशन मोड में सुदृढ़ करने के दिए निर्देश…
Breaking NewsJanuary 30, 2026ज्ञान का उपयोग देश एवं समाज के लिए होना चाहिए : राज्यपाल डेका




