रायपुर। RTO मुख्यालय से जागरूकता सहित एक अपील जारी किया गया। बता दें e-Challan से जुड़ी एक गंभीर साइबर धोखाधड़ी आए दिन सामने आ रही है। साइबर अपराधी परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का क्लोन पेज बनाकर आम लोगों को फर्जी e-Challan के नाम पर डराने वाले संदेश भेज रहे हैं। इन मैसेजों में ट्रैफिक नियम तोड़ने का आरोप लगाकर एक लिंक भेजा जाता है, जिस पर क्लिक करते ही लोगों की व्यक्तिगत जानकारी चोरी हो जाती है और उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लिए जाते हैं।
परिवहन विभाग और पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध मैसेज लिंक, APK फाइल या व्यक्तिगत मोबाइल नंबर से भेजे गए लिंक—जैसे शॉर्ट लिंक—पर बिल्कुल क्लिक न करें। यह पूरी तरह से धोखाधड़ी हो सकती है।
अपने वास्तविक e-Challan की जानकारी प्राप्त करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट [https://echallan.parivahan.gov.in](https://echallan.parivahan.gov.in) का ही उपयोग करें। वेबसाइट पर जाकर “Pay Online” विकल्प पर क्लिक करें, चालान नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर “Get Detail” पर क्लिक कर मोबाइल पर प्राप्त OTP डालें। इससे आपको चालान से संबंधित पूरी और सही जानकारी मिल जाएगी।
यह ध्यान रखें कि पुलिस या परिवहन विभाग द्वारा किया गया e-Challan हमेशा इसी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाता है।
Raipur News: कभी भी किसी अजनबी को ऑनलाइन भुगतान न करें और अपने बैंक खाते से जुड़े लेन-देन में पूरी सावधानी बरतें। किसी भी धोखेबाज कॉल, संदेश या ऐप की सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने में दें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026निजी अस्पतालों में आज आयुष्मान से इलाज बंद, 1500 करोड़ बकाया को लेकर विरोध
छत्तीसगढ़January 30, 2026धान खरीदी पर सियासत तेज .. CM साय का कांग्रेस पर तंज—‘मुद्दाविहीन है इसलिए आंदोलन’
छत्तीसगढ़January 30, 2026देशभर के 800 स्कूलों की प्रतियोगिता में सुदूर अंचल के स्कूल ने मारी बाजी
छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई




