Bangladesh बांग्लादेश: पता चला है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बड़ा भूकंप आया है। शुक्रवार सुबह 10 बजे 5.7 मैग्नीट्यूड वाला भूकंप आया। लोकल मीडिया ने बताया कि इस भूकंप की वजह से ढाका में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है। दीवार गिरने से तीन और बिल्डिंग की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
ढाका में शुक्रवार सुबह 10:08 बजे भूकंप आया। US जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 दर्ज की गई। उसने कहा कि भूकंप का सेंटर नरसिंगडी में पाया गया, जो ढाका से 50 km दूर है। पता चला कि भूकंप 10 km की गहराई पर आया था। भूकंप की वजह से ढाका में बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चल रहा टेस्ट मैच रुक गया। झटकों की वजह से मैच कुछ मिनट के लिए रुका रहा। फिर इसे फिर से शुरू किया गया।
दूसरी तरफ, इन झटकों की वजह से भारत भी हिल गया। कोलकाता समेत उत्तर भारत में भी झटके महसूस किए गए। कोलकाता में भूकंप सुबह 10:10 बजे कुछ सेकंड तक रहा। कूच बिहार, दक्षिण और उत्तर दिनाजपुर समेत बंगाल के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप ने गुवाहाटी, अगरतला और शिलांग जैसे शहरों को भी हिला दिया। इन भूकंपों से लोग घबरा गए। वे जल्दी-जल्दी अपने घरों से बाहर भागे। इससे जुड़े वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



