Raipur. रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पूर्व विधायक संतोष बाफना के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ जगदलपुर स्थित निवास पर जाकर संतोष बाफना की पूज्य माताजी सोनीबाई बाफना के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी परिवार के लिए माता का निधन अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक होता है। उन्होंने अपने शब्दों में संवेदनाओं का परिचय देते हुए परिजनों को सहनशीलता बनाए रखने और ईश्वर से धैर्य प्राप्त करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजनीति और सामाजिक जीवन में संतोष बाफना जी की सेवा और योगदान सराहनीय है, और इस कठिन समय में उनका परिवार और समर्थक उनके साथ हैं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और विधायक विनायक गोयल भी मौजूद रहे।
इसके अलावा विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक गणमान्यजन ने भी परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समय परिवार के लिए बहुत ही संवेदनशील है, और सभी को मिलकर उन्हें मानसिक और भावनात्मक समर्थन देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताते हुए उन्हें सांत्वना दी और कहा कि राज्य सरकार हर संभव सहायता के लिए उनके साथ है। उन्होंने इस अवसर पर परिवार के प्रति अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक दृष्टिकोण से सम्मान और संवेदनाओं का भी इज़हार किया। संतोष बाफना जी ने
अपने माता के निधन पर मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्यजनों के व्यक्त किए गए संवेदनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कठिन समय है, लेकिन इस प्रकार की उपस्थिति और समर्थन से परिवार को बड़ी राहत और शक्ति मिलती है। इस अवसर पर उपस्थित सभी नेताओं और गणमान्यजनों ने मृतका की आत्मा की शांति की कामना की और परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति देने के लिए सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा नागरिकों और नेताओं के परिवारों के साथ खड़ी है और इस तरह के दुःखपूर्ण समय में उनकी मदद और समर्थन जारी रहेगा।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



