खैरागढ़: पुलिस चौकी जालबांधा और साइबर सेल खैरागढ़ की संयुक्त टीम ने पानी मांगने के बहाने वृद्ध महिला से मंगलसूत्र छीनकर फरार होने वाले शातिर गिरोह को पकड़ लिया है. घटना 21 अगस्त के दोपहर की है, जब ग्राम सलोनी में दरवाजे पर पानी मांगने पहुंचे दो युवकों ने अचानक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटा और बाइक से फरार हो गए थे. वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा के सख्त निर्देश और पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने मामला सुलझा लिया.
जांच के दौरान संदेह की सुई ग्राम करमतरा के दो युवकों पर आकर ठहर गई. हिरासत में लेकर पूछताछ हुई तो मकसूदन साहू (21) और ओमप्रकाश साहू (19) ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से न केवल चोरी गया मंगलसूत्र और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की, बल्कि बड़ी मात्रा में छिपाकर रखे गए आभूषणों को भी जब्त किया है. बरामद सामान में तीन सोने के लॉकेट, दो सोने के नेकलेस, चांदी के कड़े, अंगूठियां, बिछिया, ताबीज, करधन और पायल शामिल हैं. जब्त आभूषणों की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रायपुर, धमतरी और बालोद जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2), 3(5) समेत कई धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. खैरागढ़ पुलिस की इस सफलता ने क्षेत्र में बढ़ती चैन स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में बड़ी भूमिका निभाई है.
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




