Raipur. रायपुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” के अंतर्गत रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली ₹300 की सब्सिडी को आगामी वित्त वर्ष 2025-26 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। इस फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह निर्णय देश की करोड़ों बहनों के लिए रक्षाबंधन पर सबसे बड़ा तोहफा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महिलाओं के स्वास्थ्य, सुविधा और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लगातार ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश की करोड़ों बहनों के लिए मोदी जी का उपहार।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने "प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना" के अंतर्गत प्रति LPG सिलेंडर ₹300 की सब्सिडी को वित्त वर्ष 2025-26 तक जारी रखने का निर्णय…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 8, 2025
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस सब्सिडी योजना को ₹12,000 करोड़ की लागत से लागू किया जाएगा। इसका लाभ देशभर के 10.33 करोड़ लाभार्थी परिवारों को मिलेगा, जिनके पास उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन है। इस फैसले से छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब एवं निम्न आयवर्ग की महिलाएं लाभांवित होंगी। उन्हें एलपीजी सिलेंडर अब रियायती दर पर उपलब्ध होगा, जिससे उनके रसोई का खर्च घटेगा, साथ ही धुएं से मुक्ति और स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर जीवन भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह निर्णय “मातृशक्ति के सम्मान और सुरक्षा के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता” को दर्शाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह फैसला न केवल महिलाओं के जीवन को सरल बनाएगा, बल्कि उनके आत्मसम्मान को भी बढ़ाएगा। गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की गई थी, जिसका उद्देश्य देश की गरीब महिलाओं को धुएं से मुक्त रसोई का अधिकार देना है। इस योजना के तहत अब तक करोड़ों परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




