राजनांदगांव। महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की छापेमार कार्रवाई जारी है. गुरुवार को फिर एक बार सीबीआई की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के कंचनबाग के सनसिटी स्थित घर पहुंची. बता दें बुधवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल,विधायक देवेंद्र यादव के साथ ही कई पुलिस अधिकारीयों के यहां दबिश दी थी।
सीबीआई की टीम ने बुधवार को कार्रवाई के बाद घर को सील कर दिया था. आज फिर से दो गाड़ियों में अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंची सीबीआई की टीम ने सील को खोलकर दोबारा से अपनी जांच शुरू की.