रायपुर. JCCJ पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी ने दिल्ली पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जिसके बाद सियासी गलियारों में काना फूसी शुरू हो गई है. JCCJ का BJP में मिलने की चर्चा होने लगी हैं . प्राप्त जानकारी के अनुसार, पार्टी के ज्यादातर नेता भाजपा के साथ जाने में सहमत हैं. मुलाकात की कुछ फोटो अमित जोगी ने सोशल मीडिया में पोस्ट की हैं
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अमित जोगी की पार्टी को नुकसान हुआ है. विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे के खाते में एक भी सीट नहीं आई. 2018 विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे को 5 सीटें मिली थी. लेकिन इस चुनाव में उन सीटों को भी जेसीसीजे नहीं बचा सकी. हाल में हुए विधानसभा चुनाव में करारी के बाद जेसीसीजे के भविष्य पर मंथन जारी है.
सूचना तो ये भी है कि, अमित जोगी की पार्टी का भाजपा में विलय होने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें कोरबा की सीट से सांसद प्रत्याशी के तौर पर मैदान पर उतारा जा सकता है. हालांकि, अभी अटकलें ही लगाई जा रही है. अभी इस पर आधिकारिक मुहर नही लगी हैं