नई दिल्ली। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के पीछे हुए धमाके की जांच में दिल्ली पुलिस जुट गई है। पुलिस को इजरायल एंबेसी के पास एक चिट्ठी मिली है। साथ ही CCTV फुटेज में दो संदिग्ध भी नजर आए हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने एक एडवाइजरी जारी कर भारत और विशेष रूप से दिल्ली में रहने वाले इजराइलियों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और सार्वजनिक स्थानों पर अधिक सतर्कता बनाए रखने की अपील की है। दिल्ली स्पेशल सेल, डॉग स्क्वाड और NIA के अधिकारी इजराइल दूतावास के बाहर जांच कर रहे हैं। इजराइल दूतावास के मुताबिक कल शाम करीब 5:10 बजे दूतावास के पास धमाका हुआ था।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित इजरायली इम्बेसी के पास मंगलवार शाम को एक विस्फोट हुआ। सूचना मिलते ही NIA की एक टीम भी घटनास्थल पहुंची थी और वहां का मुआयना किया। बता दें इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इजराइली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि शाम तकरीबन 5:48 बजे दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था।’