नई दिल्ली। भारत में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 (JN.1) के मरीज मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में भी बढ़त देखने को मिल रही है। ताजा आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटे में देशभर में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4054 तक पहुंच गया है। 24 घंटे में केवल एक मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक एक्टिव मामले केरल में पाए गए हैं। यहां बीते 24 घंटे में 128 एक्टिव केस रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार से अधिक हो गया है। एक नए मरीज की मौत के साथ देशभर में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 5,33,334 तक जा पहुंचा है।