Parliament breaking : संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा आज भी जारी रह सकता है। हंगामे को लेकर बुधवार (20 दिसंबर) लोकसभा से दो और सांसदों को निलंबित किया गया था। अब तक 143 सांसदों को निलंबित किया गया है। इनमें 109 लोकसभा और 34 राज्यसभा के हैं।
इन सांसदों के संसद में दाखिल होने पर रोक है। कल की कार्यवाही में लोकसभा में विपक्ष के 98 सांसदों और राज्यसभा में 94 सांसदों ने भाग लिया। विपक्ष का आरोप है कि सांसदों को सस्पेंड करके भाजपा सभी बिल बिना बहस के पास कराना चाहती है।
संसद के शीतकालीन सत्र के सिर्फ दो बच गए हैं। 4 दिसंबर से शुरू हुए सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही 22 दिसंबर को होगी।