रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने वरिष्ठ भाजपा नेता और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को लेकर बड़ा और सियासी हलचल बढ़ाने वाला बयान दिया है।
महंत ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल भाजपा में रहते हुए भी कांग्रेस की मदद करते हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे। उनके इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
यह बयान छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद के एक कार्यक्रम के दौरान आया, जहां मंच पर कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेता एक साथ नजर आए।
जब मीडिया ने महंत से बृजमोहन अग्रवाल के साथ मंच साझा करने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने बेझिझक कहा कि बृजमोहन अग्रवाल से उनके हमेशा अच्छे और सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। महंत ने कहा, “वो कांग्रेस के भी काम आते हैं और भाजपा के भी। राजनीति में रिश्ते केवल पार्टी की सीमाओं में नहीं बंधे होते।”
नेता प्रतिपक्ष से जब यह पूछा गया कि क्या बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, तो उन्होंने इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया। महंत ने कहा कि कांग्रेस की मदद करने के लिए किसी नेता का पार्टी में आना जरूरी नहीं है। “वो भाजपा में रहते हुए भी कांग्रेस की मदद करते हैं, करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे,” उन्होंने दोहराया।
राजनीति की कार्यशैली को समझाते हुए डॉ. चरणदास महंत ने इसे शतरंज के खेल से तुलना की। उन्होंने कहा कि राजनीति में हर चाल सोच-समझकर चली जाती है।
यह तय करना पड़ता है कि कब ढाई घर चलना है और कब हाथी पर सवार होकर लंबी चाल चलनी है। राजनीति में यह समझ जरूरी होती है कि किस मौके पर किससे मुकाबला करना है और किस वक्त सहयोग लेना है।
महंत के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और इसे आगामी सियासी रणनीतियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 30, 2026ज्ञान का उपयोग देश एवं समाज के लिए होना चाहिए : राज्यपाल डेका
Breaking NewsJanuary 30, 2026नक्सल मुक्त बस्तर – सुरक्षित छत्तीसगढ़ का संकल्प अब जमीनी स्तर पर साकार होता दिखाई दे रहा है – सीएम साय
Breaking NewsJanuary 30, 20261 से 3 फरवरी तक होगा सिरपुर महोत्सव का भव्य आयोजन: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शुभारम्भ
Breaking NewsJanuary 30, 2026Breaking : सुकमा में आतंक को झटका, 8 लाख के इनामी 4 माओवादी कैडर ने किया सरेंडर




