रायपुर। CM साय ने राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार से सम्मानित हीराबाई झरेका बघेल को बधाई दी। सीएम साय ने X में लिखा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की ढोकरा–बेलमेटल शिल्पकार हीराबाई झरेका बघेल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार से सम्मानित किया जाना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।
वनांचल ग्राम पंचायत बैगीनडीह से निकलकर अपनी अनूठी धातुकला से देशभर में छत्तीसगढ़ की पहचान को नई ऊंचाई देने वाली बघेल की यह उपलब्धि हमारी समृद्ध लोककला, परंपरा और ग्रामीण प्रतिभा की चमक को राष्ट्रीय मंच पर पुनः स्थापित करती है।
यह छत्तीसगढ़ के हर शिल्पकार का सम्मान है। हमारी सरकार कला-संरक्षण, प्रशिक्षण और बाजार विस्तार के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। बघेल हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 13, 2025विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री पद पर 2 साल पूरे हुए, छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य की गारंटी दी
RaipurDecember 13, 2025नक्सल उन्मूलन के बाद विकास की ठोस पहल, दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचेगा डिजिटल नेटवर्क
छत्तीसगढ़December 13, 2025तीन प्राधिकृत अधिकारी पद से हटाए गए, धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था पर कार्रवाई
RaipurDecember 13, 2025किसानों को अब दिन-रात कभी भी मिल रहा तूहर टोकन ₹ 41.51




