Bilaspur. बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में स्कूल बस ड्राइवर प्रहलाद कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है, जहां सोमवर सुबह उसकी लाश खून से लथपथ हालत में शराब दुकान के पास पाई गई। मृतक के गले में लगे आईकार्ड के आधार पर उसकी पहचान की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में प्रहलाद के शरीर पर धारदार हथियार से मारने के कई निशान पाए गए हैं। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। जांच के तहत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना के पीछे के सच का पता लगाया जा सके।
घटना की पृष्ठभूमि
जानकारी के मुताबिक, मृतक प्रहलाद कुमार सोन लोहरसी गांव का निवासी था और LCIT पब्लिक स्कूल बोदरी में ड्राइवर का काम करता था। इलाके में इस तरह की हिंसा ने आम लोगों में डर और चिंता पैदा कर दी है। स्थानीय पुलिस लगातार संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। प्रहलाद की हत्या ने क्षेत्र में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के सवाल भी खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण जल्द ही पता चल सकता है और इसके लिए सभी कानूनी और तकनीकी साधनों का उपयोग किया जा रहा है।

जिले में हुई दूसरी हत्या
बिलासपुर जिले में पहले भी इस तरह के सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। 30 नवंबर की रात को कोटा थाना क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म संचालक धीरज साहू की हत्या कर दी गई। मृतक को पीट-पीटकर और धारदार हथियार से मार डाला गया। बाद में शव को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंक दिया गया। धीरज साहू घोरामार गांव का रहने वाला था और गांव के बाहर अपना पोल्ट्री फार्म चलाता था। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग या अवैध संबंध का कारण सामने आ रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
सकरी थाना क्षेत्र में प्रहलाद कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने आसपास के लोगों से बयान लेने के साथ-साथ इलाके में लगे सभी CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हर छोटे से छोटे सबूत का विश्लेषण किया जा रहा है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। धीरज साहू हत्या मामले की तरह ही प्रहलाद के मामले में भी पुलिस घटना के पीछे की साजिश और संदिग्धों की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भय का माहौल है। लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय सुनिश्चित करे। स्थानीय लोग प्रशासन से अपेक्षा रखते हैं कि इस तरह की हिंसा को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




