New Delhi/Raipur. नई दिल्ली/रायपुर। लोकसभा में आज रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्राक्कलन समिति (Estimates Committee) के विभिन्न प्रतिवेदनों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाइयों का व्यापक और विस्तृत विवरण सदन के पटल पर रखा। देश की विकास यात्रा को गति देने वाली अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ने न केवल सरकार की पारदर्शिता को उजागर किया, बल्कि जनकल्याण एवं सर्वसमावेशी विकास के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को भी मजबूत तरीके से सामने रखा। सांसद अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में ऊर्जा, सड़क, रेलवे और वस्त्र उद्योग से जुड़ी प्रमुख राष्ट्रीय योजनाओं की समीक्षा के साथ यह बताया कि इन योजनाओं में प्राप्त प्रगति भारत को वैश्विक विकास मानकों की ओर तेजी से अग्रसर कर रही है।
आज लोकसभा में प्राक्कलन समिति के प्रतिवेदनों पर सरकार द्वारा की गई कार्यवाही का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
देश की विकास यात्रा में इन प्रमुख योजनाओं की प्रगति न केवल पारदर्शिता को दर्शाती है, बल्कि जनकल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करती है।
🔸सोलर पार्क एवं… pic.twitter.com/4CbrIcz8UD
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) December 8, 2025
🔸 सोलर पार्क एवं अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट्स
अग्रवाल ने बताया कि देश में नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के लिए लागू की गई इन महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं ने हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन, ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भारत की तेज़ प्रतिबद्धता को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि सोलर पार्कों की स्थापना ने भारत को सौर ऊर्जा महाशक्ति बनने की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ाया है।
🔸 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)
ग्रामीण कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने वाली यह योजना लगातार देश के दूरस्थ गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ रही है। अग्रवाल ने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क संपर्क विकास की रीढ़ है और इसका मजबूत नेटवर्क भारत को नए युग के ग्रामीण विकास की ओर ले जा रहा है।
🔸 ग्रीन हाईवे (NHDP)
पर्यावरण-संवेदनशील अवसंरचना के निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रीन हाईवे परियोजनाओं की प्रगति का भी विस्तार से उल्लेख किया गया। सांसद ने कहा कि आधुनिक, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल राजमार्ग निर्माण से न केवल यात्रा सुगम हुई है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन कम करने और हरित विकास के लक्ष्य को भी मजबूती मिली है।
🔸 अमृत भारत स्टेशन योजना
रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ी पहल के रूप में अमृत भारत स्टेशन योजना का जिक्र करते हुए अग्रवाल ने बताया कि देश के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएँ, अत्याधुनिक तकनीक, सुरक्षा व्यवस्था और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर इस योजना का मुख्य हिस्सा है।
🔸 Sick Textile Units एवं PM MITRA पार्क योजना
सांसद अग्रवाल ने बताया कि बीमार वस्त्र इकाइयों को पुनर्जीवित करने और वस्त्र उद्योग को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे लाने के लिए PM MITRA मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना ऐतिहासिक साबित हो रही है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ-साथ भारत का वैश्विक वस्त्र बाजार में दबदबा और मजबूत होगा। अंत में उन्होंने कहा कि लोकसभा में प्रस्तुत यह विवरण भारत के तेज़, पारदर्शी और सर्वसमावेशी विकास मॉडल को दर्शाता है। केंद्र सरकार का संकल्प स्पष्ट है—हर क्षेत्र में मजबूती, हर नागरिक तक विकास।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 13, 2025विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री पद पर 2 साल पूरे हुए, छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य की गारंटी दी
RaipurDecember 13, 2025नक्सल उन्मूलन के बाद विकास की ठोस पहल, दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचेगा डिजिटल नेटवर्क
छत्तीसगढ़December 13, 2025तीन प्राधिकृत अधिकारी पद से हटाए गए, धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था पर कार्रवाई
RaipurDecember 13, 2025किसानों को अब दिन-रात कभी भी मिल रहा तूहर टोकन ₹ 41.51




