बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को खाद्य, सहकारिता,कृषि एवं अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने धान के रिसायक्लिग एवं अवैध धान पर निगारनी रखने के लिये रईस मिल के साथ ही पोहा मिलों का भी स्टॉक वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि सभी मण्डी में धान क्रय -विक्रय से सम्बधित अनुबंध पत्र व सौदा पत्रक नियमानुसार संधारित करें। किसानों से आधार कार्ड की छायाप्रति भी जमा कराएं।उन्होंने किसानों से अतिरिक्त रकबा समर्पण पर जोर देते हुए कहा कि धान बेचने आने वाले किसानों से अतिरिक्त रकबे का अनिवार्य रूप से समर्पण कराएं। अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी के लिये उड़ानदस्ता दल एवं चेक पोस्ट से प्रतिदिन की कार्यवाही की जानकारी लेने के निर्देश दिये।
बताया गया कि खाद्य विभाग एवं मण्डी सचिव द्वारा अब तक़ 51 प्रकरणों में 1529 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है वहीं2070 किसानों का लगभग 35 हेक्टेयर रकबा समर्पण कराया गया है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



