Raipur. रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज स्पीकर हाउस, नया रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सपरिवार मुलाकात की। यह मुलाकात औपचारिक कार्यक्रम के बजाय पारिवारिक और आत्मीय माहौल में हुई, जिसमें दोनों परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे। सूत्रों के अनुसार, इस भेंट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों समेत पूरे परिवार के साथ विशेष स्नेह और तन्मयता दिखाई। डॉ. रमन सिंह और उनके परिवार ने भी इस मिलन का भरपूर आनंद लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के साथ सहज बातचीत की और उनके सवालों और उत्सुकताओं को बड़े धैर्य और लगाव से सुना।
डॉ. रमन सिंह ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद परिवार से मिलने के लिए समय निकालते हैं, जो उनके मानवीय और व्यक्तिगत गुणों का परिचायक है। उन्होंने कहा, “अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर हमारे परिवार से मिलने के लिए मैं ह्रदय से श्री मोदी का आभार प्रकट करता हूँ। उनके स्नेह और संवाद से हमारे पूरे परिवार को अत्यंत खुशी और संतोष मिला।” भेंट के दौरान परिवार के सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और अपने विचार साझा किए। बच्चों के साथ हुई बातचीत ने इस मुलाकात को और भी विशेष और यादगार बना दिया। डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का सहज और स्नेहपूर्ण व्यवहार सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।
राजनीतिक और सामाजिक परिप्रेक्ष्य में भी इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस तरह के पारिवारिक और व्यक्तिगत संवाद से नेताओं के बीच आपसी संबंध मजबूत होते हैं और जनता के सामने सकारात्मक संदेश जाता है। डॉ. रमन सिंह के अनुसार, यह भेंट केवल औपचारिक नहीं थी, बल्कि यह एक पारिवारिक संवाद और स्नेहपूर्ण मिलन का अवसर था, जिसने परिवार के सभी सदस्यों को आनंद और संतोष प्रदान किया। इस मुलाकात की तस्वीरें और बातचीत सोशल मीडिया पर भी साझा की गई हैं, जिससे यह संदेश गया कि नेतागण अपनी व्यस्तताओं के बावजूद व्यक्तिगत स्तर पर संबंधों को महत्व देते हैं।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



