Dubai दुबई : रोहित शर्मा ODI बैट्समैन में फिर से टॉप रैंक पर आ गए, जबकि ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा ने अपने करियर में पहली बार T20I ऑल-राउंडर्स रैंकिंग में नंबर 1 जगह हासिल की, जो लेटेस्ट ICC मेन्स T20I प्लेयर रैंकिंग में उनके हालिया मज़बूत फ़ॉर्म को दिखाता है।
रज़ा श्रीलंका और मेज़बान पाकिस्तान के साथ चल रही ट्राई-सीरीज़ में अपनी टीम के लिए शानदार फ़ॉर्म में हैं। उनका लेटेस्ट परफ़ॉर्मेंस मंगलवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ था, जहाँ उन्होंने तेज़ी से 37 रन बनाए और नौ विकेट से हार में चार किफ़ायती ओवर फेंके।
रज़ा का परफ़ॉर्मेंस T20I ऑल-राउंडर्स रैंकिंग में पाकिस्तान के सैम अयूब को पीछे छोड़ने के लिए काफ़ी था, 39 साल के रज़ा अपने 13 साल के इंटरनेशनल करियर में पहली बार टॉप पर पहुँचे।
रज़ा 2022 ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप के बाद से टॉप 10 रैंकिंग में बने हुए हैं, उनके हालिया परफॉर्मेंस ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनके लगातार अच्छे फॉर्म को दिखाया है। उन्हें हाल ही में सितंबर में ODI ऑल-राउंडर के तौर पर नंबर 1 रैंक मिली थी और अब वे लंबे व्हाइट-बॉल फॉर्मेट के लिए उसी कैटेगरी में दूसरे नंबर पर हैं।
अयूब T20I ऑल-राउंडर्स रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि मोहम्मद नवाज ट्राई-सीरीज़ में शानदार परफॉर्मेंस के बाद सातवें नंबर पर आ गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाड़ी लगातार बेहतर हो रहे हैं, साहिबज़ादा फरहान T20I बैट्समैन में आठ पायदान चढ़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं, और पूर्व कप्तान बाबर आज़म हाल ही में हाफ सेंचुरी बनाने के बाद पांच पायदान चढ़कर 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस हफ़्ते तीनों फॉर्मेट में टॉप 10 में फेरबदल देखने को मिला है, जिसमें ODI समिट में एक बड़ा बदलाव भी शामिल है, जहाँ भारत के अनुभवी रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिशेल से टॉप स्पॉट वापस ले लिया है।
मिचेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में हुई ODI सीरीज़ में ब्लैक कैप्स की जीत के आखिरी दो मैचों में बाहर बैठना पड़ा, जिससे दाएं हाथ के इस खिलाड़ी को कीमती रेटिंग पॉइंट्स गंवाने पड़े और वह ODI बैटर रैंकिंग में टॉप पर रोहित से नीचे आ गए। कीवी टीम में कुछ पॉजिटिव बदलाव देखने को मिले, जिसमें रचिन रवींद्र एक स्थान ऊपर चढ़कर 12वें और डेवोन कॉनवे 11 स्थान ऊपर चढ़कर 31वें स्थान पर पहुंच गए। इस बीच, वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ के दूसरे मैच में नाबाद शतक बनाने के बाद दो स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर आ गए।
ब्लैक कैप्स की ODI बॉलर्स लिस्ट में रैंकिंग में सुधार हुआ है, जिसमें मिचेल सेंटनर (एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर) और मैट हेनरी (एक स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त 10वें स्थान पर) को 3-0 से सीरीज़ जीतने का सबसे ज़्यादा फायदा हुआ है।
लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में भी कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शानदार जीत के बाद आगे बढ़ते हुए दिख रहे हैं, जबकि बांग्लादेश के स्टार्स भी घर में आयरलैंड पर अपनी जीत के बाद इसी तरह की तरक्की कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने पर्थ की चौथी इनिंग में मैच जिताने वाली पारी खेली, जिससे उनकी टीम को जीत दिलाने में मदद मिली। उनके इस परफॉर्मेंस की वजह से वे लेटेस्ट टेस्ट बैटर रैंकिंग में चार जगह ऊपर चढ़कर छठे नंबर पर आ गए।
इंग्लैंड के लेफ्ट-हैंडर ओली पोप चार जगह ऊपर चढ़कर 24वें नंबर पर आ गए, उन्होंने भी टेस्ट बैटर में तरक्की की है। इस बीच, बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम सात जगह ऊपर चढ़कर 30वें, लिटन दास आठ जगह चढ़कर 37वें और मोमिनुल हक आठ जगह चढ़कर बराबरी पर 46वें नंबर पर आ गए। ये अपडेट उनकी टीम की मीरपुर में आयरलैंड पर 217 रन की जीत के बाद आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क चार जगह चढ़कर पांचवें नंबर पर आ गए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच परफॉर्मेंस के बाद अपने करियर की सबसे अच्छी टेस्ट बॉलर रेटिंग हासिल की है। बांग्लादेश के लिए, तैजुल इस्लाम चार जगह चढ़कर 15वें नंबर पर आ गए हैं, जो सबसे बड़ी बढ़त है।
टेस्ट ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप के पास भी एक बदलाव हुआ है, बेन स्टोक्स एक जगह ऊपर चढ़कर भारत के रवींद्र जडेजा के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि स्टार्क दो जगह चढ़कर पांचवें नंबर पर आ गए हैं।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



