कोरबा। तराईडांड़ में हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे देशी कट्टा, धारदार हथियार और एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों को शत्रुहन दास के घर में करोड़ों रुपये होने की जानकारी मिली थी। इसी लालच में उन्होंने डकैती की योजना बनाई। पहली बार प्रयास में वे विफल रहे, लेकिन दूसरी बार जेवर और नगदी मिलाकर करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपये लेकर फरार हो गए। मालूम हो कि 11 नवंबर की रात बालको थाना क्षेत्र के तराईडांड़ में शत्रुहन दास के घर लगभग 15 हथियारबंद बदमाश घुस आए थे। उन्होंने परिवार के सभी 11 सदस्यों को बंधक बना लिया और सोना-चांदी के आभूषण तथा डेढ़ लाख रुपये नकद सहित लगभग साढ़े ग्यारह लाख का माल लूटकर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने घटना के तुरंत बाद पांच विशेष टीमों का गठन किया। एएसपी नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन और सीएसपी भूषण एक्का व विमल पाठक के नेतृत्व में पुलिस ने करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सौ से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की। मुखबिरों से मिली जानकारी ने भी अहम भूमिका निभाई। जांच के बाद जांजगीर-चांपा, कटघोरा और आसपास के इलाकों से नंदकिशोर राठौर, संतोष कुमार, कलेश्वर सिंह सहित 19 आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें तराईडांड़ के स्थानीय युवक भी शामिल हैं।
पूछताछ में पता चला कि गिरोह ने 6 नवंबर को भी डकैती की कोशिश की थी, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और गश्त बढ़ने की वजह से वे भाग गए थे। दूसरी बार वे अलग-अलग वाहनों से पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर बड़ी संख्या में तराईडांड़ की महिलाएं वहाँ पहुँच गईं। उन्होंने पुलिस पर नाराजगी जताई और विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी भी हुई।अब तक 19 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, पुलिस ने बताया कि कुछ आरोपी अब भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। कार्रवाई डकैती की योजना, डकैती के प्रयास और डकैती की धाराओं के तहत की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत



