कोरबा। तराईडांड़ में हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे देशी कट्टा, धारदार हथियार और एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों को शत्रुहन दास के घर में करोड़ों रुपये होने की जानकारी मिली थी। इसी लालच में उन्होंने डकैती की योजना बनाई। पहली बार प्रयास में वे विफल रहे, लेकिन दूसरी बार जेवर और नगदी मिलाकर करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपये लेकर फरार हो गए। मालूम हो कि 11 नवंबर की रात बालको थाना क्षेत्र के तराईडांड़ में शत्रुहन दास के घर लगभग 15 हथियारबंद बदमाश घुस आए थे। उन्होंने परिवार के सभी 11 सदस्यों को बंधक बना लिया और सोना-चांदी के आभूषण तथा डेढ़ लाख रुपये नकद सहित लगभग साढ़े ग्यारह लाख का माल लूटकर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने घटना के तुरंत बाद पांच विशेष टीमों का गठन किया। एएसपी नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन और सीएसपी भूषण एक्का व विमल पाठक के नेतृत्व में पुलिस ने करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सौ से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की। मुखबिरों से मिली जानकारी ने भी अहम भूमिका निभाई। जांच के बाद जांजगीर-चांपा, कटघोरा और आसपास के इलाकों से नंदकिशोर राठौर, संतोष कुमार, कलेश्वर सिंह सहित 19 आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें तराईडांड़ के स्थानीय युवक भी शामिल हैं।
पूछताछ में पता चला कि गिरोह ने 6 नवंबर को भी डकैती की कोशिश की थी, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता और गश्त बढ़ने की वजह से वे भाग गए थे। दूसरी बार वे अलग-अलग वाहनों से पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर बड़ी संख्या में तराईडांड़ की महिलाएं वहाँ पहुँच गईं। उन्होंने पुलिस पर नाराजगी जताई और विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी भी हुई।अब तक 19 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, पुलिस ने बताया कि कुछ आरोपी अब भी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। कार्रवाई डकैती की योजना, डकैती के प्रयास और डकैती की धाराओं के तहत की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल


