Kabirdham. कबीरधाम। जिले के रेंगाखार कला ग्राम में शिक्षा अवसंरचना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 2.71 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 100 सीटर बालक छात्रावास के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। विधिवत पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि रेंगाखार जैसे ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित आवासीय सुविधा का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इस छात्रावास के तैयार होने से बच्चों को न केवल रहने के लिए सुरक्षित स्थान मिलेगा, बल्कि बेहतर शैक्षणिक माहौल भी उपलब्ध होगा।
कबीरधाम जिले के ग्राम रेंगाखार कला में 2.71 करोड़ की लागत के 100 सीटर बालक छात्रावास के निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत संपन्न हुआ।
छात्रावास के निर्माण से रेंगाखार क्षेत्र के विद्यार्थियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे उनकी शिक्षा व समग्र… pic.twitter.com/QVxrr1WGvT
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) November 16, 2025
इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों के समग्र विकास को नई दिशा और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए लगातार नई योजनाएँ और सुविधाएँ विकसित कर रही है। विशेषकर आदिवासी और दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवास की सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। छात्रावास निर्माण से रेंगाखार क्षेत्र के विद्यार्थियों की लंबी दूरी तय करने की समस्या दूर होगी और वे बिना किसी बाधा के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि यह छात्रावास क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में अहम भूमिका निभाएगा। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यहां रहने वाले विद्यार्थियों को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने में बड़ी सुविधा मिलेगी।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




