रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके में बीती रात जोरा मेन रोड स्थित मैदान में एक बीबीए छात्र से किए गए सामूहिक मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र, जो मूलतः कृष्णा वाटिका बोईरदादर (रायगढ़) का रहने वाला है और वर्तमान में आशयाना फेस-02, अवंति विहार विजय नगर चौक, तेलीबांधा रायपुर में रहकर आरआईटी कॉलेज से बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है, ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस में दर्ज कराई है।
पीड़ित के अनुसार, घटना 16 नवंबर 2025 की रात करीब 11 बजे की है। वह व्हीआईपी रोड स्थित एफलांज क्लब में अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। उसी दौरान उसके पूर्व परिचित काव्य टंडन का फोन आया, जिसने उससे उसकी लोकेशन पूछी। छात्र ने क्लब में होने की जानकारी दी। कुछ ही देर बाद काव्य टंडन और उसका सहयोगी अनुराग स्कूटी पर एफलांज क्लब के मेन गेट के पास पहुंचे और कथित रूप से पीड़ित को जबरदस्ती स्कूटी में बैठाकर ले गए। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरोपी छात्र को जबरन व्हीआईपी रोड स्थित बेबीलोन इंटरनेशनल होटल के पास लेकर गए और किसी पुराने विवाद को लेकर उससे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि काव्य टंडन और अनुराग ने वहां उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की, जिसके चलते उसे सिर, हाथ और पैर में चोटें आईं।
इसी दौरान मामले ने और गंभीर रूप ले लिया। पीड़ित ने बताया कि वंश तोरकिया, ट्विंकल यादव और उनके अन्य साथी ब्रेज़ा कार में मौके पर पहुंचे। सभी ने एक राय होकर उसे कार में बैठाया और जोरा मेन रोड के मैदान में ले गए। वहां पहुंचते ही सभी आरोपियों ने सामूहिक रूप से उस पर हमला किया और लात, घूंसों एवं हाथ-मुक्कों से बेरहमी से पीटा। घायल छात्र किसी तरह हमलावरों से बचकर बाहर निकला और सीधे तेलीबांधा थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मारपीट से उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उसने आशंका जताई है कि आरोपियों का उद्देश्य उसे गंभीर नुकसान पहुंचाना था। पुलिस ने उसकी शिकायत पर धारा-गत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल एफलांज क्लब के बाहर, बेबीलोन होटल के आसपास और जोरा मैदान इलाके में मौजूद सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगालने की तैयारी में है, जिससे आरोपियों की गतिविधियों की पुष्टि हो सके। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद छात्र समुदाय में भी दहशत का माहौल है, क्योंकि यह पूरा घटनाक्रम शहर के वीआईपी रोड और भीड़भाड़ वाले इलाकों के बीच घटित हुआ। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




