Bihar Election Result/पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों ने साफ कर दिया है कि राज्य में एक बार फिर से एनडीए की प्रचंड वापसी हो रही है। शुरूआती रुझानों में गठबंधन 200 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन 40–50 के बीच सिमटता दिख रहा है। ऐसे नतीजों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लगातार पाँचवा कार्यकाल लगभग निश्चित माना जा रहा है।
तेजस्वी राघोपुर से पीछे, कई सीटों पर कड़ा मुकाबला
मतगणना के बीच सबसे ज्यादा नजर जिन सीटों पर है, उनमें राघोपुर, महुआ, मोकामा, तारापुर, अलीगंज, सीवान और छपरा शामिल हैं। राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं, जबकि छपरा से RJD उम्मीदवार व लोकप्रिय अभिनेता-गायक खेसारीलाल यादव बढ़त बनाए हुए हैं।
Bihar Election Result महागठबंधन के कमजोर प्रदर्शन ने विपक्ष के लिए बड़ा झटका दिया है। आरजेडी इस चुनाव में मुख्य चुनौती के रूप में उभरने में नाकाम साबित होती दिख रही है।
जेडीयू और बीजेपी के मंत्री बढ़त में
राज्य के कुल 36 मंत्रियों में से 29 मंत्रियों की किस्मत आज तय हो रही है। दोपहर तक के रुझानों में जेडीयू और बीजेपी के ज्यादातर मंत्री आराम से आगे चल रहे हैं।
जेडीयू के आगे चल रहे मंत्री:
रत्नेश सदा, सुनील कुमार, महेश्वर हजारी, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, शीला कुमारी मंडल, बिजेंद्र प्रसाद यादव, लेसी सिंह, जयंत राज, मो. जामा खान समेत अधिकांश चेहरे बढ़त में हैं।
बीजेपी के आगे चल रहे मंत्री:
संजय सरोजी, जीवेश मिश्र, राजू कुमार सिंह, कृष्णा कुमार मंटू, मंगल पांडे, सुरेंद्र मेहता, नितिन नवीन, विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, रेणु देवी, नीरज बबलू, विजय मंडल और प्रेम कुमार सहित कई मंत्री बढ़त बनाए हुए हैं।
पीछे चल रहे मंत्री:
केदार प्रसाद गुप्ता (कुढ़नी, बीजेपी) फिलहाल पिछड़ रहे हैं।
LJP (रामविलास) का प्रदर्शन चौंकाने वाला
Bihar Election Result चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 28 में से 20 सीटों पर बढ़त में है। कई सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार मजबूती से आगे हैं — जिनमें सुगौली, बेलसंड, बोचहां, फतुहा, डेहरी और बोधगया शामिल हैं।
बिहार की जनता ने इस बार स्पष्ट जनादेश दिया है। रुझान यदि नतीजों में तब्दील होते हैं, तो NDA की ऐतिहासिक जीत और नीतीश कुमार की रिकॉर्ड वापसी की तस्वीर आज ही साफ हो जाएगी।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



