बीजापुर। जिले के सीमावर्ती इलाके में मंगलवार को हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक घायल नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि, जिले के तारलागुड़ा और अन्नापुरम के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सीआरपीएफ एसटीएफ और DRG जवानो की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन में निकली हुई थी।
मंगलवार की दोपहर घात लगा कर बैठे नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ लगभग 2 घंटे तक चली, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। वहीं घटनास्थल से गोली लगने से घायल नक्सली को गिरफ्तार किया गया। घायल नक्सली को प्राथमिक उपचार करने के बाद बीजापुर अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। आईजी ने बताया कि, तारलागुड़ा और अन्नापुरम के आसपास इलाकों में लगातार जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बता दें कि, बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में अब तक 6 माओवादी मारे जाने की पुष्टि हुई है। इस मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली पापा राव की पत्नी भी मारी गई है। घटनास्थल से ऑटोमैटिक हथियार इंसास, स्टेनगन, .303 रायफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य माओवादी साहित्य बरामद किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी टीम तथा एसटीएफ के संयुक्त बल ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च अभियान शुरू किया था। सुबह करीब 10 बजे से नेशनल पार्क क्षेत्र में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



