Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले आज नवा रायपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर बड़े स्तर पर निरीक्षण किया गया। इस मौके पर राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्यजन मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मंच व्यवस्था, अतिथि बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं।
'रजत जयंती महोत्सव' में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के छत्तीसगढ़ आगमन से पूर्व आज नवा रायपुर में कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस उत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव… pic.twitter.com/vAQiRxz6uC— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) October 30, 2025
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं। आमजन की सुविधा के लिए
पार्किंग, एंट्री और एग्जिट रूट्स के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं की भी विस्तृत व्यवस्था की गई है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि “छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष का यह समारोह प्रदेश के गौरव और विकास की प्रतीक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हम सबके लिए सम्मान की बात है।” वहीं, मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इस आयोजन को जनभागीदारी के साथ ऐतिहासिक स्वरूप दिया जाएगा, ताकि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और प्रगति का संदेश देशभर में पहुंचे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को सुबह रायपुर पहुंचेंगे और नवा रायपुर में राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। राजधानी रायपुर से लेकर नवा रायपुर तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सभी रूटों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि प्रधानमंत्री का दौरा सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



