रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवम्बर को रायपुर आ रहे है। वे छत्तीसगढ़ के 25वीं स्थापना दिवस पर मनाये जा रहे राज्योत्सव का शुभारम्भ करेंगे। पीएम करीब सात घंटे रायपुर में रहेंगे। ऐसे में पूरे क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। बताया जा रहा है कि, पीएम के दौरे को देखते हुए आज पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात रहने वाली एसपीजी की टीम भी रायपुर पहुँच चुकी है। एसपीजी के साथ समन्वय स्थापित करते करते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा नया रायपुर में बलों की तैनाती शुरू कर दी जाएगी। पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही दिल्ली से आई टीम भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा में जुटी हुई है। पीएम के सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक भी डाइवर्ट किया जाएगा जबकि हाई अलर्ट जोन में बिना इजाजत एंट्री नहीं मिलगी।
राज्योत्सव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। नया रायपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। 20 आईपीएस, 100 एडिशनल एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी समेत 5 हजार जवानों की नया रायपुर के हर हिस्से पर नजर रहेगी। एडीजी रैंक के अधिकारी सुरक्षा इंतज़ामों की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके अलावा राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती भी की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि अलग-अलग सेक्टरों में अफसरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी पुलिस बल बुलाया जाएगा। जगह-जगह बैरिकेटिंग की जाएगी। पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में भी भीड़ के बीच तैनात किए जाएंगे।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



