Raipur Crime : रायपुर : रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में 18 साल के कुछ युवकों ने धारदार चाकू दिखाते हुए दबंगई वाला वीडियो रील्स बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।
Raipur Crime : पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 7 चाकू जब्त किए। गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रशेखर पाल (18), गौरव उर्फ अमन साहू (18), पीयूष रजक (18), समीर साहू (20), अर्जुन कुमार साहू (18), शुशांक नामदेव उर्फ समर देवांगन (18) और अर्जुन यादव (20) शामिल हैं।
Raipur Crime : सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार युवकों का जुलूस निकालकर जेल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो पर तुरंत कार्रवाई करना उनका प्राथमिक कर्तव्य था, ताकि युवा वर्ग में ऐसे खतरनाक व्यवहार को रोका जा सके।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



