दुर्ग। जिले के तीन थानों की पुलिस ने धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, अशांति फैलाने की आशंका में 20 प्रकरणों में 32 असामाजिक तत्वों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई है। दरअसल जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने और चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार सघन निगरानी रख रही है। इसी के तहत गुरुवार (23 अक्टूबर) को सुपेला, वैशाली नगर और अण्डा थाना क्षेत्रों में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही निगरानी बदमाशों को भी पकड़ा।
थाना सुपेला क्षेत्र के कोसानगर मराठी मोहल्ला, आरके मैदान स्लाटर हाउस और राजीव नगर में पुलिस ने कार्रवाई की। यहां आरोपी रियाज खान उर्फ छोटू, भोला गायकवाड़ और रोशन यादव लोहे के धारदार चापड़ और चाकू लेकर लोगों को डराते धमकाते पाए गए।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार जब्त किए। इनके खिलाफ थाना सुपेला में धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं थाना वैशाली नगर क्षेत्र में आरोपी किशन यादव और शेख आरिफ जो कि निगरानी बदमाश है उसे भी धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना अण्डा क्षेत्र के ग्राम निकुम में डोमेन्द्र कुमार शेण्डे को चाकू लेकर लोगों को धमकाने के मामले में पकड़ा गया।
इसके अलावा जिलेभर में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। धारा 170 बीएनएसएस के तहत 20 मामलों में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें उतई से 9,पद्मनाभपुर से 5, अंजोरा और नंदिनी नगर से 4-4, मोहन नगर और खुर्सीपार से 2-2, जबकि नगपुरा, भिलाई नगर, नेवई, स्मृतिनगर, रानीतराई और अण्डा से 1-1 व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



