बिलासपुर. नशे के सौदागरों, तस्कर और ड्रग पैडलर के ख़िलाफ़ एसएसपी रजनीश ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है. संपत्तियों को फ्रीज करने से लेकर तस्करों को जेल भेजने का काम किया जा रहा है. NDPS एक्ट के तहत विशेष कोर्ट ने आरोपियों को कठोर दंड से दंडित किया है. अभियान को गंभीरता से चलाने वाले पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को एसएसपी ने सम्मानित किया है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का पहला अभियान है जिसमे एसएसपी ने मातहत अफसरों का हौसला बढ़ाते हुए थाने पहुंचकर शाबाशी दी और सम्मानित किया है.
बिलासपुर जिले में नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों को दंडित कराने वाले अधिकारी,कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. नशा बेचने वाले कुल 10 आरोपीगण कठोर कारावास से हुए दंडित नशा बेचने वाले कुल 10 आरोपियों को स्पेशल कोर्ट ने कठोर कारावास से दंडित किया है. इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के SSP रजनेश सिंह ने NDPS एनडीपीएस एक्ट के उत्कृष्ट विवेचकों को सम्मानित किया है.
उपनिरीक्षक अमृत साहू, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रकांत डहरिया, सहायक उपनिरीक्षक राजेशधर दीवान, आरक्षक मनोज साहू एवं आरक्षक बृजनंदन साहू को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह, बिलासपुर ने थाना सिविल लाइन में स्वयं उपस्थित होकर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल
RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल
छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत




