रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुजुर्गों के सम्मान और सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना का ऐलान किया है। सरकार प्रदेश के चार प्रमुख शहरों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा में सर्व-सुविधायुक्त वृद्धाश्रम, जिसे सियान गुड़ी नाम दिया गया है का निर्माण करवाएगी।
सियान गुड़ी छत्तीसगढ़ी भाषा में वृद्धजनों के लिए प्रयोग होने वाला शब्द है। इस योजना के तहत सरकार ऐसे वृद्धाश्रम विकसित करेगी जहां बुजुर्गों को न सिर्फ रहने और खाने की सुविधा मिलेगी बल्कि उनके स्वास्थ्य, मनोरंजन और देखभाल की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी। सीएम साय ने यह भी ऐलान किया कि रायपुर में एक विशेष सेवा केंद्र शुरू किया जाएगा, जहां बुजुर्गों की साइकिल, चश्मा, छड़ी आदि की नि:शुल्क मरम्मत और देखभाल की व्यवस्था होगी।
सीएम विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर भावुक होकर कहा कि मैं जिस गुरु से दीक्षा ली उन्होंने कहा था कि यदि अपने माता-पिता को खुश रख लिया तो सारे भगवान खुद ही खुश हो जाएंगे। मां-बाप कई बच्चों को पाल लेते हैं लेकिन कई बार सक्षम बेटा एक माता-पिता को भी नहीं पाल पाता। हर बेटा-बेटी यदि अपने माता-पिता को भगवान मानकर सेवा करें तो किसी ‘वृद्ध दिवस’ की जरूरत ही नहीं रहेगी यही धरती फिर स्वर्ग बन जाएगी।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय
CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त
RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी
RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय




