रायपुर। टिकरापारा से एक्टिवा चोरी चुराने वाला नाबालिग गिरफ्तार हो गया है। श्रीनिवास ठाके निवासी लक्ष्मी नगर शिव मंदिर के पीछे सीमा मार्बल गली टिकरापारा रायपुर ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 11.09.2025 को वह अपनी एक्टीवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एन एम/8734 को दोपहर में अपने घर के सामने खड़ी किया था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 721/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी खेमचंद देवांगन निवासी ज्योति नगर मठपुरैना टिकरापारा रायपुर ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 14.09.2025 को अपनी एक्टीवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एन टी/5204 से अपने ससुराल कृष्णा नगर टिकरापारा गया था तथा वाहन को बाहर खड़ी किया गया, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 730/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर घटना के संबंध में दोनों प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर पतासाजी करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत बालक को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन चोरी की उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार के उसके कब्जे से चोरी की 02 एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी/04/एन एम/8734 एवं सी जी/04/एन टी/5204 जुमला कीमती 1,50,000/- रूपये जप्त कर उसके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार – विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



