Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर में पाटीदार समाज द्वारा आयोजित गरबा उत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समाज के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा और ढोल-नगाड़ों के बीच मुख्यमंत्री व सांसद का स्वागत किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पाटीदार समाज के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गरबा उत्सव भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, जो सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश देता है।

कार्यक्रम में लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी समाज को बधाई दी और कहा कि नवरात्रि उत्सव हमें शक्ति की साधना और सकारात्मक ऊर्जा से भरने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने लोगों से अपनी परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। गरबा उत्सव में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक परिधान में गरबा नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं बच्चों की प्रस्तुतियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। पूरे कार्यक्रम स्थल पर धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री और सांसद का आभार व्यक्त किया और नवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



