चंबा। चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर जसौरगढ़ जीरो प्वाइंट के समीप सरिए से लदे ट्राले के बीच राह में पलट जाने से करीब तेरह घंटे वाहनों की आवाजाही ठप रही। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर करीब तीन से चार किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लगा रहा। मार्ग बंद होने के चलते बीच राह में फंसे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा। गुरूवार को तीसा मुख्य मार्ग के बंद रहने के चलते सरकारी व निजी बसें भी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई। गुरुवार दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे ट्राले को खाली करके हाइड्रा मशीन के सहयोग से मार्ग से हटाया गया। इसके बाद ही तीसा मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सामान्य होते ही बीच राह में फंसे लोगों ने गंतव्य की
जानकारी के अनुसार चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर जसौरगढ जीरो प्वाईंट के पास गत देर रात करीब डेढ बजे सरिया लेकर तीसा की ओर जा रहा ट्राला बीच राह में पलट गया। इसके चलते मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई। गुरुवार सवेरे मार्ग बंद होने के चलते देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसी बीच पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद ट्राले में लदे सरिये को निकालने का काम आरंभ हुआ, जोकि दोपहर बाद तक जारी रहा। इसके बाद खाली ट्राले को हाइड्रा मशीन के जरिए मार्ग से हटाकर किनारे तक पहुंचाया गया। बहरहाल, चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर बीच राह में सरिये से लदे ट्राले के पलट जाने से करीब तेरह घंटे यातायात ठप रहा। गुरुवार दोपहर बाद तीसा मुख्य मार्ग के वाहनों की आवाजाही हेतु बहाल हो पाया।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



