Nahan. नाहन। प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में सोमवार को आश्विन नवरात्र मेला आरंभ हो गया। पहले नवरात्र के दिन सोमवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा ने माता बालासुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उपमंडलाधिकारी नाहन एवं मुख्य मेला अधिकारी राजीव सांख्यान और मेला अधिकारी उपेंद्र चौहान ने भी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर न्यास त्रिलोकपुर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। 15 दिवसीय शारदीय नवरात्र मेले के शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा ने बताया कि यह मेला सोमवार से आरंभ होकर सात अक्तूबर तक आयोजित किया जा रहा है।
सोमवार को पहले नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं द्वारा 14,97,990 रुपए की नकदी मां के चरणों में अर्पित की गई। पहले नवरात्र को 18 हजार श्रद्धालु देश के विभिन्न राज्यों से माता बालासुंदरी मंदिर में शीश नवाने पहुंचे। मेले के दौरान प्रात: चार बजे से रात्रि 10 बजे तक मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे। इस बार मंदिर के मुख्य गेट पर गुरुद्वारे की तर्ज पर पैर धोने के लिए पद प्रक्षालन कुंड भी तैयार किया गया है। त्रिलोकपुर माता बालासुंदरी मंदिर में साल में दो बार आश्विन व चैत्र नवरात्र मेला आयोजित किया जाता है। मेले में हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली से लाखों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं। उधर, उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि मेला स्थल पर शांति व्यवस्था व सफाई व्यवस्था बनाने में अपना योगदान दें।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



