रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड चौक स्थित नवनिर्मित अपार्टमेंट में खूनी वारदात की खबर है। यह घटना दो दिन पहले की है और इस पर अब तक न तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी कोई कार्रवाई की।
हमारे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह घटना मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात की है। राम मंदिर के पीछे स्थित इस नवनिर्मित अपार्टमेंट के एक फ्लोर पर खून से सना चाकू और फ्लोर पर खून बिखरा पड़ा था। खबर के अनुसार उस रात अपार्टमेंट के इस फ्लोर के एक फ्लैट में एक पार्टी हुई थी।और इसमें एक युवक का गला कट गया था। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाते समय यह खून फ्लोर पर बिखरा पड़ा था। इस घायल को पार्टी में शामिल अन्य लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। घायल को किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत को लेकर कोई खबर नहीं है। घायल को अस्पताल ले जाने के बाद इसी फ्लोर के पड़ोसी ने बिखरे पड़े खून, पड़ी चाकू ,पेरों के निशान का वीडियो बनाया। चाकू हरे हरे रंग के हत्थे के साथ है। यह भी बताया गया कि घटना के बाद तड़के 5 बजे अपार्टमेंट के मालिक बिल्डर अपने कर्मचारियों के साथ वहां पहुंचे और खून से सने फ्लोर की सफाई कराई। कोई शिकायत तेलीबांधा पुलिस में नहीं की गई है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



