Raipur. रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज छत्तीसगढ़ में अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊँचाई प्रदान करना और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है, इसलिए यह योजना राज्य के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के तहत सरकारी स्कूलों में आवश्यक आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, आधुनिक शिक्षण सामग्री की उपलब्धता, डिजिटल कक्षाओं की स्थापना और शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। योजना में छात्रों को विज्ञान, गणित, प्रौद्योगिकी और अन्य महत्वपूर्ण विषयों में बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह योजना विद्यार्थियों के कौशल विकास, करियर निर्माण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में सहायक होगी। साथ ही, शिक्षकों को भी नई शिक्षण विधियों और तकनीकों से परिचित कराकर उन्हें अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, शोध और प्रयोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के छात्रों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है, जिससे शिक्षा में समान अवसर मिल सके। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे भविष्य की जरूरत बताया। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना प्रदेश के विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगी और छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगी।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़December 6, 2025पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रायगढ़ का एक ग्राम बनेगा सोलर मॉडल विलेज
छत्तीसगढ़December 6, 2025एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग बनी राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता
छत्तीसगढ़December 6, 2025अमीन भर्ती परीक्षा कल, अभ्यर्थियों को जैकेट और ब्लेजर पहनना पूर्णतः प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़December 6, 2025टोकन तुंहर हाथ ऐप ने दिखाई सुशासन और पारदर्शिता की नई मिसाल



